Menu

नगर पालिका में 110 सफाई कर्मियों का सम्मान, नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई

2 months ago 0 8

जिला मुख्यालय मंदसौर
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका सभागृह में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर और कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने जिले के 110 सफाई कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को देखा और सुना गया, जिसमें उन्होंने स्वच्छता और नशा मुक्ति के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन सहित अन्य जन प्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम ने न केवल सफाई कर्मियों के कार्य की सराहना की, बल्कि समाज को स्वच्छता और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक बनाने का संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *