Explore

Search

October 10, 2025 9:59 am

🚨 गरोठ पुलिस की बड़ी कामयाबी: 2.7 किलो अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान भेजने की थी साजिश

गरोठ, मंदसौर | शनिवार, तड़के सुबह गरोठ पुलिस ने एक बार फिर नशे के सौदागरों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। यह कार्रवाई शनिवार तड़के वारनी फंटे पर की गई, जहां एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो आरोपी इस अवैध माल को ले जा रहे थे।

🚓 पकड़े गए आरोपी कौन हैं?

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोड सिंह राजपूत पिता भगवानसिंह निवासी सुवासरा थाना क्षेत्र एवं योगेश पिता बाबूलाल निवासी पानपुर थाना मल्हारगढ़ के रूप में हुई है। दोनों तस्कर इस मादक पदार्थ को गरोठ थाना क्षेत्र मे राजू पिता गणेशराम को सौंपने जा रहे थे।

🕵‍♂ तीसरा आरोपी फरार

जिसे यह मादक पदार्थ सौंपा जाना था, वह आरोपी फरार बताया जा रहा है। गरोठ पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर दो आरोपियों को मौके पर पकड़ लिया, जबकि तीसरे की तलाश के लिए तगड़ी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दी गई है।

⚖ आरोपियों पर मामला दर्ज, कोर्ट में पेशी

गरोठ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज करते हुए उन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश कर दिया है। वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

🧪 क्या था मादक पदार्थ?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जब्त किया गया मादक पदार्थ अफीम 2 किलो 700 ग्राम वज़न का है।

🗣 थाना प्रभारी बोले — “तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा”

थाना प्रभारी हरीश मालवीय ने बताया कि “हमारी टीम लगातार इस रूट पर चल रही मादक पदार्थ तस्करी पर नजर बनाए हुए है। ये तस्कर गरोठ के रास्ते राजस्थान भेजने की फिराक में थे, लेकिन हमारी सतर्कता के चलते वे अपने मंसूबों में नाकाम रहे।”

इस खबर का अपडेट यह है कि गरोठ पुलिस द्वारा फरार आरोपी राजू पिता गणेशराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर