SSC Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission – SSC) ने अपने एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। अगर आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। एसएससी चेयरमैन एस. गोपालकृष्णन ने साफ कर दिया है कि अब SSC CGL 2025 समेत कई परीक्षाएं नई व्यवस्था के तहत आयोजित होंगी। आइए जानते हैं SSC Exam 2025 में क्या-क्या बदलने जा रहा है और इसका अभ्यर्थियों पर क्या असर होगा।

SSC Exam 2025: 100 किमी दायरे में ही मिलेंगे सेंटर
अब तक अभ्यर्थियों को 200 से 500 किलोमीटर दूर तक परीक्षा केंद्र दिए जाते थे। इस पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई थी। SSC Exam 2025 से नया नियम लागू होगा जिसके तहत अभ्यर्थियों को उनके घर से अधिकतम 100 किमी की दूरी के भीतर ही परीक्षा केंद्र मिलेगा। चेयरमैन ने कहा कि अभी 80% उम्मीदवारों को उनकी पसंद का सेंटर मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 90% से अधिक किया जाएगा।

SSC Exam 2025: एक शिफ्ट में होगी परीक्षा
अब तक मुख्य परीक्षा (Main Exam) दो या तीन शिफ्ट में होती थी। इससे पेपर की कठिनाई अलग-अलग होने की वजह से शिकायतें आती थीं। लेकिन अब SSC Exam 2025 से मुख्य परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी। चेयरमैन गोपालकृष्णन ने बताया कि टेक्नोलॉजी की मदद से अब यह संभव हो पाएगा और इससे निष्पक्षता भी बनी रहेगी।

SSC Exam 2025: नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला में बदलाव
कई शिफ्ट में पेपर होने पर अभ्यर्थियों की शिकायत रहती थी कि किसी शिफ्ट का पेपर आसान और किसी का कठिन होता है। अब नया नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू होगा। इसके तहत हर शिफ्ट से टॉप 5% अभ्यर्थियों को चुना जाएगा। उदाहरण के लिए, अगर एक शिफ्ट में 10 हजार और दूसरी शिफ्ट में भी 10 हजार स्टूडेंट हैं तो दोनों से अलग-अलग मेरिट बनेगी। इस बदलाव से पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी।
SSC Exam 2025: आधार से ऑथेंटिकेशन अनिवार्य
नकल रोकने और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए SSC ने आधार ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। चेयरमैन ने कहा कि आवेदन से लेकर नियुक्ति तक आधार सत्यापन की प्रक्रिया होगी। इससे फर्जीवाड़ा, नकल और धोखाधड़ी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकेगी।
SSC Exam 2025: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ही होंगे
SSC चेयरमैन ने साफ कर दिया है कि अब पेन-पेपर मोड में परीक्षाएं नहीं होंगी। सभी परीक्षाएं केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होंगी। उनका कहना है कि पेन-पेपर से पेपर लीक और गड़बड़ी का खतरा बढ़ता है जबकि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ज्यादा सुरक्षित हैं और रिजल्ट भी समय पर जारी होते हैं।
SSC Exam 2025: एडमिट कार्ड और नई डेट्स
SSC CGL 2025 एग्जाम पहले 13 अगस्त को होना था। इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे, लेकिन एग्जाम से चार दिन पहले इसे स्थगित कर दिया गया। वजह यह बताई गई कि 24 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित फेस 13 एग्जाम में कुछ अभ्यर्थियों को तकनीकी परेशानियां आई थीं। अब इन अभ्यर्थियों के लिए 29 अगस्त को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई। वहीं, SSC CGL 2025 का आयोजन सितंबर में एक ही शिफ्ट में किया जाएगा।

ai genrated image
SSC Exam 2025: सुरक्षा और सेंटर प्रबंधन
एग्जाम के लिए सेंटर प्रबंधन और सिक्योरिटी को लेकर भी बड़े बदलाव हुए हैं। अब –
- सेंटर चयन, सिक्योरिटी, एप्लिकेशन मैनेजमेंट और क्वेश्चन पेपर तैयार करने की जिम्मेदारी अलग-अलग एजेंसियों को दी गई है।
- पुरानी तकनीकी दिक्कतें जैसे कंप्यूटर और नेटवर्क की समस्या दूर की जा रही है।
- सिक्योरिटी सिस्टम को और मजबूत बनाने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
SSC Exam 2025: हर साल 2 करोड़ उम्मीदवार होते हैं शामिल
SSC चेयरमैन गोपालकृष्णन ने बताया कि हर साल लगभग 2 करोड़ उम्मीदवार SSC की परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इनमें से 15-16 मुख्य परीक्षाओं में करीब 60 लाख उम्मीदवार बैठते हैं। औसतन हर साल 1.5 लाख नियुक्तियां होती हैं। ऐसे में यह बदलाव करोड़ों उम्मीदवारों को सीधे प्रभावित करेंगे।
SSC Exam 2025: छात्रों के लिए फायदे
- 100 किमी दायरे में परीक्षा केंद्र मिलने से यात्रा की दिक्कत कम होगी।
- एक शिफ्ट में परीक्षा होने से नॉर्मलाइजेशन की समस्या घटेगी।
- आधार ऑथेंटिकेशन से नकल और फर्जी उम्मीदवारों पर रोक लगेगी।
- कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा से रिजल्ट समय पर आएंगे और पारदर्शिता बनी रहेगी।
SSC Exam 2025 अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया है। परीक्षा केंद्र पास में मिलना, एक शिफ्ट में एग्जाम, आधार वेरिफिकेशन और नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला – ये सभी सुधार छात्रों की शिकायतों को कम करेंगे और परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी व आसान बनाएंगे। अब लाखों उम्मीदवारों को सितंबर 2025 में होने वाले SSC CGL Exam 2025 का बेसब्री से इंतजार है।
