Menu

हाइब्रिड मॉडल से खेला जाएगा इस बार का एशिया कप क्रिकेट

2 years ago 0 6

(यशस्वी दुनिया) एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा आगामी वर्ल्ड कप के लिए स्थानों की सूची जारी कर दी गई है आगामी वर्ल्ड कप श्रीलंका और पाकिस्तान में हाइब्रिड रूप से खेला जाएगा भारत का कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा l 31 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल श्रीलंका में खेला जाएगा।

पाकिस्तान में कौन-कौन से मैच होंगे एशिया कप में शुरुआती ग्रुप स्टेज के चार मैच पाकिस्तान में होंगे। इनमें एक ग्रुप से पाकिस्तान Vs नेपाल मैच और दूसरे ग्रुप से अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश, अफगानिस्तान Vs श्रीलंका और बांग्लादेश Vs श्रीलंका मैच शामिल हैं।श्रीलंका में कौन-कौन से मैच होंगे श्रीलंका में ग्रुप स्टेज से भारत Vs पाकिस्तान और भारत Vs नेपाल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। सुपर-4 के सभी मैच और फाइनल भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे।

विवादों में रही मेजबानीएशिया कप के मौजूदा सीजन की मेजबानी विवादों में रही है। ACC ने इसके आयोजन का जिम्मा पाकिस्तान को दिया था, लेकिन ACC प्रेसिडेंट और BCCI सचिव जय शाह ने पाकिस्तान में भारतीय टीम भेजने से इंकार कर दिया। ऐसे में पाकिस्तान ने भी अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया l

Tags
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *