Menu

सेन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संधारा में हुआ संपन्न

1 year ago 0 4

अखिल भारतीय सेन भक्ति पीठ जोधपुर के सानिध्य में सेन समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर लेदी चौराहा जिला मंदसौर पर 30 अप्रैल को हुआ संपन्न l मध्यप्रदेश व राजस्थान क्षेत्र के 36 जोड़ों का सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ l इस आयोजन में सभी समाज जन ने उपस्थित होकर गुरुदेव सेनाचार्य स्वामी अंचलानंद गिरी महाराज, एवं भानपुरा पीठाधीश जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी, एवं ज्ञानानंद महाराज का आशीर्वाद लिया!नव युगल जोड़ों को सोनआचार्य व शंकराचार्य जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया l इस अवसर पर निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति ने सभी का स्वागत किया सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति संरक्षक अखिल भारतीय युवा सेन समाज प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार भाटिया संयोजक राम नारायण चौहान, चतुर्भुज सोलंकी, समिति अध्यक्ष राधेश्याम चंदेल, मनोहर भाटिया, संजय चौहान जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारीगण हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे l

इस अवसर पर सेना आचार्य स्वामी अंचला नंद गिरी महाराज का 70 वा अंतरण दिवस केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाज के विनोद सेन, दुर्गेश पटेल, दीपक गहलोत, अतुल गौड़, राम नारायण चौहान, डॉक्टर विष्णु सेन कच्छावा, योगेंद्र भारती, मनीष परिहार, मदन भाई वरिष्ठ पत्रकार, श्यामलाल गोराना, जितेंद्र गहलोत, भेरूलाल सेन, रामचंद्र चौहान, श्रीमती रामकन्या https://youtu.be/AJ7HzNN_MAIबाई, मनोज भाटिया, पंकज वर्मा, नीलू परिहार, क्षैत्रिय विधायक देवीलाल धाकड़, विक्रम सोलंकी, शिव कुमार भाटी, मदनलाल सोनी, रणजीत सिंह चौहान, वीरेंद्र यादव समाजसेवी आदि राजनीति से जुड़े सम्माननीय वरिष्ठ जन उपस्थित थे l

कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र व समाज में उल्लेखनीय कार्य हेतु पत्रकार संजय चौहान को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु दिलीप चौहान शामगढ़ को सम्मानित किया गया उनके द्वारा निरंतर पूरै कार्यक्रम को अपनी ओजस्वी शैली मे संपन्न किया उक्त जानकारी सेन समाज प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार संजय चौहान शामगढ़ द्वारा दी गई!

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *