सुवासरा@ यशस्वी दुनिया थाने के ग्राम टोकडा में बनेलाल सूर्यवंशी पिता परतालाल रात को अपने घर के बाहर सो रहा था,तभी रात 2:30 बजे करीब अज्ञात ओरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारा दिया l सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुवासरा थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय, घटना का जायजा लेकर आरोपी की तलाश शुरू की…
हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सभा चौक पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं परिजन जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर आरोपियों के घर ध्वस्त करने की मांग कर रहे हैं आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रिंस सूर्यवंशी मृतक के शव के साथ सभा चोक पर चक्का जाम किया। सुवासरा तहसीलदार द्वारा 7 दिन में कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने कुछ देर चक्काजाम के बाद शव उठा लिया है l सुवासरा पुलिस द्वारा एक आरोपी को राउंडअप किया गया है सूत्रों सेप्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी टोकडा ग्राम मृतक के परिवार का ही बताया जा रहा है