साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसोर:( यशस्वी दुनिया)कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत अगर कोई विभाग शिकायत को नही देखता है तो विभाग के अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही होगी। इसके लिए सभी विभाग समय-समय पर शिकायत को देखें तथा उनका जवाब भी फिट करें। 27 जून को सभी ग्राम पंचायतों एवं सभी नगरी परिषदों के वार्डों में ग्राम सभा होगी। इन ग्राम सभाओं में आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके लिए सभी नगर परिषद सीएमओ एवं जनपद पंचायत सीईओ आवश्यक तैयारियां करें। यह कार्यक्रम 3 बजे आयोजित होगा। सभी विभाग प्रमुख 30 जून तक स्थानांतरण के प्रस्ताव भेजें। उसके पश्चात भेजे हुए प्रस्तावों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। इसके लिए समय सीमा का विशेष तौर पर ध्यान रखें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही करें तथा कार्यवाही से अवगत कराएं। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।