रुपए लौटाने के बाद भी ज्वैलरी नहीं दे रहा साहूकार: युवक ने SP से की शिकायत,कहा- जान से मारने की भी दी धमकी
- नीमच जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम दायमा खेड़ी के एक युवक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक ने इसकी शिकायत एसपी से की है। जिसमें कहा कि मनासा के साहूकार के पास रकम गिरवी रखी। रुपए लौटाने के बाद भी वह पूरी ज्वैलरी नहीं दे रहा है। अब वह जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।यह है पूरा मामलामंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे दायमा खेड़ी निवासी श्रवण बंजारा ने कहा कि मेरे परिवार में रुपयों की आवश्यकता थी। इस कारण मैंने 28 अप्रैल 2022 को अपने परिचित अनिल दुआ पंजाबी से उधारी के रुपए की मांग की। जिस पर अनिल दुआ ने रुपयों के बदले ज्वैलरी रखने की बात कही। जिसके बाद मैंने पत्नी की सोने की ज्वेलरी अनिल दुआ के पास 3 लाख में गिरवी रख दी। 1 वर्ष बाद अनिल दुआ को मैंने 3 लाख देकर ज्वेलरी मांगी गई तो उसने आधी रकम ही लौटाई और आधी रकम के लिए आनाकानी कर रहा है। बार-बार निवेदन के बाद भी अनिल दुआ बची हुई रकम नहीं दे रहा है। वह कह रहा है कि पहले तुम तुम्हारे पिताजी और काका जी की रकम छुड़वा लो, उसके बाद तुम्हारी बची हुई रकम लौटा दूंगा। उसके कहे अनुसार मेरे पिताजी व काका की रकम भी छुड़वाई गई, परंतु बावजूद उसके अब तक मेरी बची हुई रकम नहीं दे रहा है। यही नहीं वह अब जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।जांच के आदेश दिए हैं, कार्रवाई की जाएगी: ASPइस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने कहा कि रुपयों के लेनदेन का विवाद आया है। पीड़ित पक्ष के शिकायती आवेदन पर संबंधित थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।