Menu

साइबर सेल की मदद से मंदसौर पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को किया दस्तयाब..आरोपी गिरफ्तार

1 year ago 0 9

परीक्षा देने गई छात्रा घर नही लौटी.. साता खेड़ी पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल की मदद से किया उज्जैन से दस्तयाब

साइबर सेल की मदद से मंदसौर पुलिस द्वारा लगातार पकड़े जा रहे हैं आरोपी

साइबर सेल की मदद से मंदसौर पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को किया दस्तयाब..आरोपी गिरफ्तार
सीतामऊ(यशस्वी दुनियां)
पुलिस की जांच में आजकल तकनीकी बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग कर रही है l अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो कहीं ना कहीं तकनीकी से हार ही जाता है l मंदसौर पुलिस की साइबर सेल की मदद से सीतामऊ थाने की चौकी साता खेड़ी की टीम को एक बालिका को दस्तयाब करने में सफलता मिली है l अपहरणकर्ता को ट्रेस करने में मंदसौर में तैनात उपनिरीक्षक रितेश नागर एवम उनकी साइबर टीम द्वारा सिम ट्रेस कर आरोपी को लोकेट किया गया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनी (परिवर्तित नाम) उम्र 17 साल के घर से 12 वी कक्षा का पेपर देने जाने के लिए सीतामऊ जाने के बाद वापिस घर नही आने पर रिपोर्ट थाने पर की गई थी l विवेचना के दौरान अपहर्ता तथा आरोपी की तलाश में गठित विशेष टीम द्वारा सीतामऊ एवं मंदसौर साइबर सेल की मदद से जुटाई गई लोकेशन के आधार पर शाजापुर, मक्सी,तराना पर भिन्न भिन्न स्थानों पर दबिश दी गई बाद उज्जैन से आरोपी बाबु पिता गिरधारी राठौर निवासी अभिनन्दन कॉलोनी मंदसौर के कब्जे से दस्तयाब कर, आरोपी बाबु को गिरफ्तार कर अपहर्ता को परिजन के सुपुर्द किया गया।

साइबर सेल उप.नि.रितेश नागर
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *