Menu

शिवराज द्वारा तीन हजार रुपए देने की घोषणा पर..लाडली बहनों में खुशी

कैलाश विश्वकर्मा 2 years ago 0 7

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 3 हजार रुपए देने की बात पर महिलाओं में 3 गुना खुशियां बड़ी अब हम भी खुद की मर्जी के मालिक होंगी हर आधारभूत आवश्यकताओं को खरीदने में मील का पत्थर साबित हो रही है l

लाडली बहना योजना

lग्राम आकली दीवान की रहने वाली श्रीमती पूनम के खाते में भी योजना के तहत एक हजार रूपये की राशि अंतरित हो गई है। श्रीमती पूनम द्वारा बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत खाते में राशि प्राप्त हो गई है, जिसका उपयोग वे घर खर्च एवं बच्चों की पढ़ाई लिखाई में उपयोग करेगी। यह राशि जीवन को चलाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हुए कहा कि धन्य है प्रदेश के मुख्यमंत्री जो महिलाओं की चिंता करते हुए नई योजनाएं संचालित करते रहते है, जिसका लाभ लेकर महिलाएं आत्म निर्भर एवं सशक्त हो रही है। मुख्यमंत्री 3 हजार की राशि आगामी दिनों में प्रदान करेंगे। उसको लेकर भी हम सभी महिलाओं बहुत खुशी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है। योजना के तहत समस्त प्रक्रिया पूरी होने के पश्‍चात लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित की,

श्रीमती ज्‍योति निवासी फतेहगढ़ को भी इसका लाभ मिला है। श्रीमती ज्‍योति ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त हुई राशि से अपनी आवश्यकताओं की जरूरतों को पूरा करेंगे एवं जरूरत पड़ने पर छोटी-मोटी घर-गृहस्थी की सामग्री भी बच्चों के लिये खरीद सकेगें। मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत आगे 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार बढ़ाने की बात कही है। अगर 3 हजार हम सभी महिलाओं को मिलते हैं, तो हम और अधिक आर्थिक रूप से समर्थ होंगे और हमें घर परिवार किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

गांव फतेगड़ की निवासी भूली धाकड़ का कहना है, मुख्यमंत्री ने हम महिलाओं के लिये बहुत कुछ सोचा है। भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बहुत अच्छी बात है कि उन्होंने सभी का सोचा है, खासकर महिलाओं के बारे में सोचा है। वे कहती है महिलाएं घर में रहती हैं, बच्चों का पालन पोषण करती है, इसके लिये मुख्यमंत्री ने खाते में एक हजार रूपये डाल रहे है। बहुत अच्छा लगा है। मैंने अपने जीवन काल में पहली बार यह देखा कि कोई इतनी बड़ी राशि महिलाओं के खाते में डाल रहा है।लाड़ली बहना योजना ने ऐसे कई अनछुए पहलुओं को छुआ है, जिनका मुख्यमंत्री जी अपने संबोधन में उल्लेख करते ही रहते है। कनघट्टी की निवासी पूजा का आत्म विश्वास देखने लायक है। वे कहती है कि अब उन्हें अपने पति से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्रीमती पूजा मुख्यमंत्री श्री चौहान को 1 हजार रुपए महीने देने पर बहुत-बहुत धन्यवाद देती है और कहती है कि पैसों की मुझे बहुत जरूरत थी, मैं अपने पति से पैसे मांगती थी तो वो देते नहीं थे। यह पैसे मेरे बच्चों के लिए बहुत सहयोग है। अगर इस योजना के तहत 3 हजार और मिलेंगे तो हम सभी को बहुत अधिक खुशी होगी। फिर हमें किसी से पैसे लेने की बिलकुल जरुरत ही नहीं पड़ेगी।

कयामपुर की रहने वाली शीला ने इस योजना के अंतर्गत हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस योजना को महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया है। जिले की महिलाओं ने उत्साह के साथ उत्सवी माहौल में लाड़ली बहना योजना और उनके खातों में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा 1 हजार की राशि अंतरित करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हदय से धन्यवाद दिया है। श्रीमती शिला इस राशि का उपयोग वे बच्चों की फीस भरने में करेगी। और आगे सरकार 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार करती है तो उस राशि का हम बहुत ज्यादा सही उपयोग कर सकते हैं। मैं खुद उस राशि से सिलाई मशीन खरी दूंगी। सिलाई करूंगी। बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर और अधिक ध्यान दे पाऊंगी। उनकी किताबें ले आऊंगी। फल फ्रूट ले सकूंगी। महिलाओं के लिए यह 3 हजार बहुत ही कल्याणकारी होंगे।

– Advertisement – यशस्वी दुनिया समाचार पत्र भारत के प्रेस महापंजीयक कार्यालय नई दिल्ली से पंजीकृत है। जो शामगढ़ से साप्ताहिक प्रकाशित होता है.. कैलाश विश्वकर्मा संपादक संपर्क करे 7898341111
Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *