Menu

शामगढ़ आरपीएफ द्वारा अवैध रेल ई-टिकट बनाने वाले दलालों के विरुद्ध कार्यवाही

2 years ago 0 9

भारतीय रेल अपने रेल यात्रियों को सुरक्षित उनके गन्तव्य तक प्रतिदिन पहुचाती हैं। सीजन के दौरान बढ़ते यात्री यातायात का फायदा उठाकर आरक्षण टिकट की अवैध रूप से खरीद बिक्री करने वाले टिकट दलालों की रोकथाम के लिए कोटा आरपीएफ विभाग भी मुस्तैद हो जाता है ताकि आमजन को आरक्षण मिल सके।

इसके लिये रेल सुरक्षा बल द्वारा रेल टिकट अवैध दलालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही हेतु लगातार ऑपरेशन उपलब्ध अभियान समय-समय पर चलाया जाता हैं। इसी क्रम मे कोटा मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल शामगढ़ पोस्ट द्वारा रेल आरक्षित ई टिकटो की कालाबाजारी के तहत कार्यवाही करते हुए रेल सुरक्षा बल आउट पोस्ट भवानीमण्डी के क्षेत्राधिकार में दिनांक 13 अप्रैल,2023 को उप निरीक्षक राम अवतार शर्मा, सहायक उप निरीक्षिक मोरपाल मीना, प्रधान आरक्षक अरविन्द कुमार मलिक एवं आरक्षक अरूण कौशिक द्वारा पर्सनल यूजर आईडी की जाँच हेतु एवं प्राप्त मोबाईल नम्बर के आधार पर भवानीमण्डी पचपहाड रोड पर स्थित प्रियांश ई-मित्र की दुकान पर पहॅुचकर दुकान संचालक सूरज अग्रवाल से यूजर आईडी के सम्बन्ध में पुछताछ करनें पर उक्त पर्सनल यूजर आईडी अपनी होना व रेलवे के आरक्षित ई-टिकटो को किराया राशि से अधिक कमीशन लेकर ग्राहको को बेचना स्वीकार किया। रेल आरक्षित ई-टिकटो का अवैध कारोबार का पाया जानें पर आरोपी को आरपीएफ आउट पोस्ट भवानीमण्डी पर लाया गया और रेल अधिनियम धारा 143 के तहत नियमानुसार क़ानूनी कार्यवाही की गई। पर्सनल यूजर आईडी बनाये गए पूर्व यात्रा के कुल 49 रेल ई टिकटों का रिकॉर्ड प्राप्त हुआ जिनकी कुल किराया राशि 52000/- रुपये पाई गई। पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने कोटा मण्डल के सहायक सुरक्षा आयुक्त एवं रेल सुरक्षा बल के स्टाफ की सराहना की। ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेल सुरक्षा बल द्वारा ई-रेल टिकिट की काला बाज़ारी करने वालों के विरुद्ध धरपकड़ कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *