मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के स्मार्ट मीटर न केवल बिजली वितरण की सटिक गणना करने में बल्कि उपभोक्ताओं को नियमानुसार छूट दिलाने के लिए भी कारगर साबित हो रहे हैं। बिजली कंपनी क्षेत्र में अब तक स्मार्ट मीटरों ने 14 करोड़ से ज्यादा की पॉवर फैक्टर छूट उपभोक्ताओं को दिलाई है। सबसे ज्यादा छूट इंदौर शहर के उपभोक्ताओं को सवा ग्यारह करोड़ की प्रदान की गई हैं।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि गैर घरेलू उपभोक्ताओं को पॉवर फैक्टर 0.85 या उपर दर्ज होने पर छूट की पात्रता आती है। अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर पॉवर फैक्टर की नियमित गणना कर मुख्यालय भेजते , इससे पात्रतानुसार उपभोक्ताओं को अगले बिल में एक रूपए यूनिट तक की छूट दी जा रही है।
श्री तोमर ने बताया कि इंदौर शहर में अब तक लगभग 2.74 लाख बिलों पर सवा ग्यारह करोड़ की पॉवर फैक्टर छूट प्रदान की गई हैं। इसी तरह उज्जैन में 19 हजार बिलों पर 93 लाख, रतलाम में 16 हजार बिलों पर 88 लाख, खरगोन में करीब 10 हजार बिलों पर 52 लाख, महू में पौने 5 हजार बिलों पर 21 लाख, देवास में 2300 बिलों पर 10 लाख रूपए की छूट उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में दर्ज पॉवर फैक्टर के आधार पर प्रदान की गई हैं। श्री तोमर ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर योजना को अत्यंत गंभीरता से लागू किया गया है, उपभोक्ताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, महू, खरगोन सभी शहरों के स्मार्ट मीटर उपभोक्ता ऊर्जस एप पर अपने स्मार्ट मीटर की जानकारी भी लाइव देख सकते हैं।