Menu

वलसाड- उदयपुर सिटी वलसाड साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ

2 years ago 0 10

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव के साथ वलसाड से उदयपुर सिटी के मध्य दोनों दिशाओं में 11-11 फेरे स्पेशल किराया के साथ चलेगी।

गाड़ी संख्या 09067 वलसाड उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 17 अप्रैल, 2023 से 26 जून, 2023 तक वलसाड से प्रति सोमवार को 20.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (03.13/03.23 मंगलवार), मंदसौर (04.30/04.35). नीमच (05.31 05.33) एवं चित्तौड़गढ़ (06.45/06.55) होते हुए प्रति मंगलवार को 09.45 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09068 उदयपुर सिटी वलसाड साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 18 अप्रैल, 2023 से 27 जून, 2023 तक उदयपुर सिटी से प्रति मंगलवार को 21.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (23.05/2315) नीमच (00.17/00.22, बुधवार), मंदसौर (01.09/01.12) एवं रतलाम (03.10/03.20, बुधवार) होते हुए प्रति बुधवार को 10.35 बजे वलसाड पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, फतेहनगर, मावली ज. एवं राणाप्रतापनगर स्टेशनों

पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *