रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व सीईओ अनिल कुमार लाहोटी ने आज (03.05.2023) रतलाम मंडल के इंदौर का दौरा किया। उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) कार्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में उन्होंने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, निर्माण विभाग के अधिकारियों व रतलाम डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक रजनी कुमार के साथ इंदौर एरिये के रेलवे प्रोजेक्टों की समीक्षा बैठक की।
बैठक के आरंभ में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने अध्यक्ष को ट्री प्लांट भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इंदौर एरिये में चल रही विभिन्न परियोजनाओं विकास और उपलब्धियों के संबंध में पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया।
बैठक में उज्जैन देवास इंदौर दोहरीकरण, दाहोद इंदौर नई लाईन मह-सायद गेज कन्वर्जन व अन्य प्रोजेक्टों के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट की भी समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने माननीय सांसद शंकर लालवानी के साथ बैठक की। इसके अलावा उनके द्वारा मीडिया से भी संवाद किया गया।