नशा मुक्ति अभियान के तहत रामपुरा पुलिस के थाना प्रभारी, आनंदसिंह आजाद, नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज ग्राम चिकली में एक बड़ी कार्यवाही की है। ग्राम चिकली के नालों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का निर्माण होता था, और इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस टीम ने सख्ती से कार्रवाई की है।
इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने ग्राम चिकली के नालों में जहां अवैध कच्ची शराब बनाई जाती थी, वहां पर 750 लीटर लहान और कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को दबिश देकर नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही, पुलिस टीम ने दो आरोपियों से 18 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। पुलिस ने इस प्रकरण को पंजीबद्ध कर विचाराधीन किया है।रामपुरा पुलिस अब अवैध शराब निर्माण स्थलों पर लगातार दबिश देते हुए कार्यवाही कर रही है। इस सख्त कार्रवाई से नशा मुक्ति अभियान को नया जोश मिलेगा और इसके परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब का उत्पादन काफी हद तक कम होगा।