Menu

रानी कमलावती पर अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा शामगढ़ मंडल ने फूंका नेता प्रतिपक्ष का पुतला

2 years ago 0 11

शामगढ़ – कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा रानी कमलावती के विषय में अभद्र टिप्पणी को लेकर आज जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया के निर्देशानुसार भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील पटेल श्री राम के नेतृत्व में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरज डपकरा की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक स्थित नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया

श्री पटेल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने कुछ दिन पूर्व रानी कमलावती जो कि दलित नेता थे , जिनके नाम पर भोपाल रेलवे स्टेशन का नामकरण हुआ है , उनका समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय सहयोग रहा ,उनके ऊपर गलत बयान बाजी की गई

जिससे रुष्ट होकर पूरे जिले में युवा मोर्चा द्वारा गोविंद सिंह का पुतला दहन कर विधानसभा की सदस्यता खत्म करने की मांग की गई

https://youtu.be/8HsKPmIFY74

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति ,मंत्री वीरेंद्रविश्वकर्मा , विजेश मालवीय प्रतीक गुप्ता , पंकज परिहार सांवरिया मंडवारिया , महामंत्री मोहित जैन ,आशुतोष रत्नावत, पवन खाती ,पंकज भार्गव, मीडिया प्रभारी सतीश मांदलिया ,निखिल जैन, वि

क्की खुराना ,श्याम पाटीदार ,दीपू राठौर ओम खाती पटेल ,बद्री नरभेपूरिया , वैभव पटेल, मनोज चौधरी ,पम्मी खान,जगदीश गंधर्व,संजय राठौर , सचिन परिहार, मंगलेश खाती सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *