Menu

मुस्लिम युवक से शादी करने पर पिता ने जिंदा बेटी को ओढ़ाया कफन

1 year ago 0 1

मंदसौर
मुस्लिम युवक से शादी कर उसके साथ रहने पर आमादा बेटी को उसके ही पिता ने पुलिस थाने में सबके सामने कफन ओढ़ाकर गले में हार डाल दिया l सोमवार को वीडियो वायरल होने पर मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सजनिया ने इसे पुलिस स्टाफ की लापरवाही मानकर एसआई जगदीश ठाकुर आरक्षक महेंद्र और भावना नागदा को लाइन अटैच कर दिया हैl
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती संजीत के रहने वाले साहिल के साथ रहना चाहती थी जबकि पिता अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा एवं धर्म का हवाला देकर बार-बार उसे इसके लिए मना करें थे परंतु बेटी द्वारा अपने पति साहिल के साथ रहने की जिद से रुष्ट होकर नाराज पिता ने अपनी बेटी को कफन ओढ़ा दिया और कहा कि मेरी बेटी आज से मर गई l यह मामला कयामपुर का रविवार का बताया जा रहा है जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ l दैनिक भास्कर से साभार

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *