कोटा। यात्रियों और आमजनता की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा के मध्य चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 12 अप्रैल, 2023 से अंता स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए 02 मिनट का ठहराव प्रारम्भ कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस अंता स्टेशन पर ठहराव के प्रथम दिन सुबह 07:03 बजे गाड़ी के आगमन होने पर गाड़ी संचालन करने वाले लोको पायलट संजीव द्विवेदी एवं सहायक लोको पायलट विनोद सिंह का माननीय सांसद झालावाड़-बारां श्री दुष्यंत सिंह ने जनप्रतिनिधियों और यात्रियों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया एवं गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य श्री धीरज गुप्ता एवं भारी संख्या में यात्री मौजूद रहे। गाड़ी के अंता स्टेशन ठहराव पर आमजनमानस में अति उत्साह दिखा। इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की दिशा में सकारात्मक कदम है जिससे अंता स्टेशन के यात्रियों को आवागमन का लाभ मिलेगा। रेलवे की ओर से कोटा मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओ एंड ए) श्री मनोज कुमार जैन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री श्याम सिंह, सहायक इंजीनियर बारां श्री विपिन कुमार एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री दिनेश कनौजिया उपस्थित रहे। माननीय सांसद ने रेल प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोटा-इंदौर-कोटा के मध्य चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का अंता ठहराव पर आभार प्रकट किया।