निकाला
यशस्वी दुनिया
मंदसौर पुलिस द्वारा हॉस्टल से गुम हुए एक लड़के को मात्र 10 घंटे में दस्तयाब कर उसको परिजनों के सुपुर्द कर दिया है l जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के नेतृत्व मे दिनांक 23.06.2023 को सूचनाकर्ता मनोज पिता रमेश कुमार प्रजापति उम्र 27 वर्ष निवासी एमआईएस होस्टल गांधीनगर जिला मंदसौर द्वारा अपने होस्टल से नाबालिग बालक के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी रिपोर्ट पर से थाना वायडी.नगर मंदसौर पर भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया बाद थाना प्रभारी महोदय द्वारा टिम गठित कर बिट प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेश यादव को तत्काल मय फोर्स रवाना कर घटना स्थल अन्य संभावित स्थानो पर तलाश करते विश्वश्नीय मुखबीरो की मदद से सुचना संकलन एवं चिता पार्टी को हमराह लेकर अपने व्यवसायिक कोशल और सायबर सेल की मदद से मात्र 10 घण्टे मे नाबालिग बालक को गुराडीया बालाजी मंदिर के पास मुखबीर द्वारा सुचना पर तत्काल मय फौर्स के रवाना होकर जहा नाबालिग बालक ( उम्र 14 वर्ष) को दस्तयाब कर नाबालिक के पिता पुरुषोत्तम वाथरा एवं सुचनाकर्ता मनोज प्रजापत को सुपुर्द किया गया ।