दीपक मांदलिया
भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. राजेन्द्र जैन के निधन पर गरोठ उनके निवास पर पूष्पांजलि अर्पित करने आये वित्तमंत्री जगदीश देवडा ने जनसंघ नेता जैन के नाम से कोई एक मार्ग तय करने के लिये अध्यश व परिषद को कहा था, उसी दीन नगर मे कई रोड के भूमिपूजन किये गये और शहीद चौक एक सभा रखी गई थी l उसी मंच से नगर पंचायत अध्यश ने सब्जी मंडी से बोलिया रोड तक जाने वाला रोड स्व. राजेन्द्र जैन मार्ग से पहचाना जाने की बात कही थी l और परिषद की बैठक मे इसकी स्वीकृती भी लेकर जल्द रोड बनाने की घोषणा परिषद व्दारा की गई आज वो घोषणा पूर्ण की गई स्व. राजेन्द्र मार्ग का कार्य प्रारंभ हो चूका जो सब्ज़ी मंडी से बोलिया रोड तक बनेगा l राजेंद्र जैन पार्टी के वरिष्ठ नेता थे