बिना मुंडेर का कुआं रखने पर रियाज खान निवासी बर्डिया बरखेडा के के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कीया गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से रियाजखान के विरुद्ध धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही करने की गई है। बिना मुंडेर के कुए खतरनाक स्थिती मे होने पर उनके विरुद्ध धारा 188 भादवि की कार्यवाही की जाती है। क्योंकि इनके द्वारा बिना मुंडेर का कुवा रखा गया तथा मुंडेर नहीं बनाई गई। खेत मे स्थित कच्चा कुँवा बिना मुंडेर के कुवे मे लोकेश पिता कचरूलाल माली निवासी बढिया बरखेडा की गिरने से मृत्यु हो गई। जिससे कुँवा मालिक रियाज खान पिता खान मोहम्मद पर कुवे पर मुडेर नही बनाने व जाली नही लगाने धारा 188 मे कायमी की गई है।