अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने की जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या
वाराणसी
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में सबको चौका कर दिया है l अवैध संबंधों के चलते रिश्तो को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है l आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछने पर वारदात की असली वजह सामने आई पुलिस को पूछताछ में महिला के जीजा अनित ने बताया की सबसे पहले उसने अपने पति अनिल को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया, फिर दोनों ने मिलकर गमचे से उसका गला घोट दिया l इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वाराणसी से सटे हाईवे पर फेंक दिया l
गुमशुदगी होने के बाद परिवार जनों द्वारा अनिल यादव को 16 जून से ढूंढा जा रहा था उसके बाद 19 जून को लंका थाने में अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई अनिल यादव के मोबाइल से मिले कॉल डिटेल की जांच किए जाने पर उसकी पत्नी और भदोही में रहने वाले जीजा पर शक हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की उस पर पत्नी और उसके जीजा ने हत्या को कबूला