इस कलयुग में वासना के पिपासु लोगों द्वारा नेत्रहीन महिलाओं को भी नहीं छोड़ा जा रहा है l काम पिपासु लोगों द्वारा उज्जैन जिले की ग्राम उन्हेल में रहने वाली एक नेत्रहीन महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है lउज्जैन जिले के उन्हेल पुलिस थाना क्षेत्र के गांव लसूडिया चूवड में नेत्रहीन महिला के साथ चार युवकों ने सामूहिक रूप से किया दुष्कर्म किया l थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला 13 जून रात को टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकली थी इसी का फायदा उठाकर चारों आरोपी घर में घुस गए और महिला के साथ गैंगरेप कर दिया गुरुवार को पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने अंकित पिता रमेश कृष्णा पिता उदय सिंह कार्तिक पिता तुषार निलेश पिता पप्पू जाति भानमता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि इस समय पीड़ित महिला का पुत्र पुणे में रहता हे