कृषि उपज मंडी के सामने कुछ समय के लिए किसानों द्वारा मार्ग बाधित कर दिया किसान अपना माल की नीलामी समय से ना होने से नाराज थे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत जाम को खुलवा दिया आज शामगढ़ में कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग सांसद सुधीर गुप्ता एवं प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव के आगमन के बाद मंत्री डंग के साथ व्यापारियों की बैठक थी जिस कारण माल की नीलामी में विलंब हो गया जिस कारण नाराज किसानों द्वारा रोड जाम कर दिया गया था पूर्व कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल काला द्वारा बताया गया कि इस जाम का मंडी का धामनिया स्थानांतरण से कोई लेना देना नहीं है उद्योग के बारे में मंत्री जी के साथ व्यापारियों की बैठक में सभी व्यापारी गए थे l