नीमच । अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला कुख्यात तस्कर कमल राणा की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस ने इन पुलिसकर्मियों की भूमिका संदीप्त बताई थी इसी को देखते हुए नीमच पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है
राजस्थानी व मध्यप्रदेश में कुल 37 प्रकरणों में 70000 के इनामी कुख्यात आरोपी कमल राणा की गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश के नीमच के 6 पुलिसकर्मियों के
कमल राणा से कनेक्शन है। इसको लेकर नीमच एसपी ने छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनिश ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी दी कि इनामी कुख्यात तस्कर कमल राणा से राजस्थान पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रघुनाथ सिंह महिला थाना नीमच, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामप्रसाद शर्मा थाना जीरन, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रफीक खान थाना बघाना, आरक्षक रामप्रसाद
पाटीदार थाना जीरन, आरक्षक अजीज खान पुलिस लाइन, आरक्षक देवेंद्र चौहान पुलिस लाइन की संदिग्ध भूमिका पाई गई।