Menu

धौखाधड़ी और जालसाजी के आरोपी दर्शन शर्मा को सिटी पुलिस ने अधिवक्ता प्रवीण मित्तल के घर से घेराबंदी कर धरदबोचा, न्यायालय में आज किया जाएगा पेश, लिया जाएगा रिमांड

1 year ago 0 2

नीमच।(अरुण यादव) धौखाधड़ी और जालसाजी के मामले सिटी पुलिस ने यादव गोल्डन ट्रांसपोर्ट संचालक वीरेंद्र अहीर की शिकायत पर 4 जून को धारा 420, 467, 468 में दर्शन शर्मा को आरोपी बनाया था। जिसके बाद से आरोपी की पुलिस को गहनता से तलाश थी। लम्बे समय से आरोपी दर्शन शर्मा पुलिस को छका रहा था। 26 जून सोमवार दोपहर मुकबीर की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने स्कीम नम्बर 36 स्थित अधिवक्ता प्रवीण मित्तल के मकान पर दबिश दी, इधर पुलिस की सूचना मिलते ही आरोपी दर्शन शर्मा ने वहां से भी फरार होने के प्रयास किये, लेकिन पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धरदबोच लिया, जहां से उसे नीमच सिटी थाने ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को आज दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
इधर अधिवक्ताओं में भी आरोपी दर्शन शर्मा का बहिष्कार करने की चर्चा आम हो रही है। बताया जा रहा है आरोपी दर्शन पर बार एसोसिएशन की और से भी जल्द बड़ी कार्रवाई देखने को मिल है। जिसकी शिकायत वीरेंद्र अहीर ने जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष नीमच ओर उच्च न्यायालय जबलपुर को की है।

सोर्स अरुण यादव 7999727114

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *