धार में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। यहां ट्रक पास से गुजर रही बाइक पर पलट गया। बाइक सवार पति-पत्नी और दो बेटे ट्रक के नीचे दब गए। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है।
जिसे सरदारपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।हादसा सोमवार रात 8.40 बजे इंदौर- अहमदाबाद हाईवे पर माछलिया घाट के पास भंडारिया गांव में हुआ। एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक यूपी से अहमदाबाद की ओर जा रहा था। तभी माछलिया घाट के पास निर्माणाधीन सड़क के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। उसने वहां से गुजर रही बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में जान गंवाने वालों में राकेश पिता खेमु डामोर, उसकी पत्नी संगीता, 4 साल का बेटा शिवा और 9 महीने के बेटा शामिल है। राकेश डामोर अपने परिवार के साथ पीथमपुर से झाबूवा जा रहा था l