रामपुरा (यशस्वी दुनिया)
कूनो में चीतो की लगातार मौत के बाद सरकार के कान खड़े हो गए हैं लगातार हो रही मौतों से सरकार चिंता में है l कई दिनों से गांधी सागर में चीतो के लिए बाडा बनाए जाने की खबरें चल रही थी तथा कूनो से ज्यादा मुफीद जलवायु एवं भूमि गांधी सागर के लोगों द्वारा मानी जा रही थी l गांधीसागर अभ्यारण क्षेत्र की बात करे तो लगभग 368 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ हैl जिसमे लगभग 68 वर्ग किलोमीटर में चीता परियोजना में तार का बाड़ा बनाने के लिए गड्ढों का काम शुरू हो गया हैl लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चीता परियोजना के तहत द्वारा बनाये जा रहे तार का बाडा कुछ ग्राम बूज से बसी ब्लाक खिमला पंचायत जूनापानी आदि ग्रामों के पास से यह तार परियोजना होकर गुजरेगी l जिसका पास रहने वाले ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा कर सड़कों पर उतर गए उनका कहना है की तार परियोजना के बाद हम पशुओ को चराने के लिए कहा ले जायेगेl परियोजना के हो रहे कार्य को रोकने की मांग करने लगे जिस पर अभ्यारण कर्मचारियों ने उच्चधिकारियों को अवगत करायाl जिस पर ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि देर शाम तक उच्चाधिकारियों के साथ ग्राम वासियों की बैठक कर मामले का हल निकाल लिया जाएगा अब देखना है की इस परियोजना में नजदीक आ रहे गाँव में रहने वालो ग्रामीणों क्या होता है l
ग्रामीणों के विरोध के साथ कांग्रेस के नेता सोमिल नाहटा भी ग्रामीणों के साथ आंदोलन में नजर आए