गरोठ (यशस्वी दुनिया)
(सौजन्य संस्कार दर्शन)गरोठ में श्रीराम टावर की स्थापना की गई है lसोमवार रात्रि नयनाभिराम प्रकाश सज्जा के साथ लोगों ने इसके सौंदर्य को निहारा l इस श्रीराम टावर की स्थापना की सभी जगह प्रशंसा की जा रही है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 साउंड स्पीकर के साथ नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी सुबह शाम हनुमान चालीसा के पाठ की स्वर लहरियां गुंजायमान होगी l
मंगलवार को परम हनुमान भक्त मिथिलेश नागर की सुंदरकांड का भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में आने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया एवं श्रीराम सेना द्वारा नगर की जनता से सुंदरकांड में आने का आह्वान किया गया l