Menu

गरोठ पुलिस को मिली सफलता नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब

2 years ago 0 47

गरोठ पुलिस को मिली सफलता मुस्कान अभियान के तहत 10 दिवस पुर्व अपर्हत नाबालिग बालिका को सुरत गुजरात से आरोपी के चंगुल से बरामद कर, आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में नाबालिक बालक बालिकाओं के बरामदगी हेतु मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपर्हत नाबालिग बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने हैतु सभी अनुविभागीय अधिकारीयों एवं थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर व एसडीओपी महोदय सीतामऊ/गरोठ सुश्री निकिता सिँह के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा उत्कृष्ट सामंजस्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए 10 दिवस पुर्व अपर्हत नाबालिक बालिका को सुरत गुजरात से किया सुरक्षित दस्तयाब साथ ही अपहरणकर्ता आरोपी को किया गिरफ्तार। घटनाक्रम -दिनांक 22.04.23 को फरियादी द्वारा अपनी 16 वर्षीय पुत्री के बिना बताये कहीं चले जाने के संबध मे रिपोर्ट की गई जो रिपोर्ट पर थाना गरोठ पर अपराध क्रं 139/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । जो बालिका के दस्तयाबी हेतु काफी प्रयास किये गये किंतु कोई सफलता नही मिल पा रही थी । थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से प्राथिमकता लेकर मुखबीर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कडी से कडी जोडने पर अपहृता को प्रकाश बैरागी नि0 ग्राम पनवाडी द्वारा गुजरात तरफ ले जाने की सुचना प्राप्त हूई । जिस पर वरिष्ट अधिकारियो को अवगत करा कर एक टीम गठित कर गुजरात तरफ रवाना की गई जो पुलिस टीम द्वारा सुरत व बडोदरा मे खोज बीन करने पर अपहृता व आरोपी के सुरत तरफ होना पता चला जो पुलिस टीम द्वारा अपहृता को प्रकाश पिता राधेश्याम बैरागी उम्र 21 नि0 ग्राम पनवाडी थाना गरोठ के चंगुल से सुरत महाराष्ट्र से सुरक्षित दस्तयाब किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 366,376(2n),376(3) भादवि व 5(l)/6 ,5(n)/6 पोक्सो एक्ट का र्इजाफा कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया ।गिरफ्तार आरोपी – प्रकाश पिता राधेश्याम बैरागी उम्र 21 वर्ष नि0 ग्राम पनवाडी थाना गरोठ सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि भारत कटारा , उनि ममता अलावा का0सउनि बलवान सिँह, का0प्रआर0 639 आशाष बेरागी (सायबर सेल) ,आरक्षक 873 पवन सागित्रा , आरक्षक 862 रिंकु सिँह का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *