कुकडेश्वर (यशस्वी दुनिया) रविवार को देर शाम कुकड़ेश्वर के समीप ग्राम फूलपूरा में मुख्य सड़क पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई ।घटना में दो बाइक सवार चालक मोहन पिता सोजी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम चिकली व भेरू पिता भंवरलाल मेघवाल उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम ढाकनी की मोके पर ही मौत हो गयी। घटनास्थल पर पहुची डायल 100 व मनासा थानां 108 एम्बुलेंस की मदद से मृतक व घायलो को मनासा शासकीय चिकित्सालय लाया गया। वही घटना में सुरेश पिता अमरलाल निवासी ग्राम गणेशपूरा थानां क्षेत्र रामपूरा व श्यामलाल पिता बापूलाल सोजी निवासी चिकली गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका डॉक्टरो ने तत्काल उपचार कर नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया। वही मृतकों के शव को पीएम के लिए शव गृह में रखवाया।फुलपुरा के समीप दो बाइक की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत मोके पर हुई दो की मौत दो की हालत गम्भीर घायलो को जिला असप्ताल किया रेफर