आने वाले त्योहार ईद पर शांति व्यवस्था के लिए शामगढ़ थाना परिसर में परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में गरोठ एएसपी महेंद्र तारणेकर, सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह शामगढ़ तहसीलदार प्रतिभा भाबोर, सीएमओ सुरेश यादव के साथ शामगढ़ थाना प्रभारी राकेश चौधरी, राजस्व निरीक्षक राकेश गवारिया, कस्बा पटवारी मुकेश सालवी एवं एसआई शैलेंद्र सिंह कनेश उपस्थित थे l
शांति समिति की बैठक में प्रकाश व्यवस्था साफ-सफाई एवं कानून व्यवस्था की चर्चा की गई एएसपी महेंद्र तारणेकर द्वारा नाबालिक बच्चों द्वारा सोशल मीडिया, वाहन का सावधानी पूर्ण उपयोग करने की सलाह के साथ त्यौहार शांतिपूर्ण बनाए जाने की अपील की l
शांति समिति के सदस्य कमलेश जायसवाल द्वारा पुलिस थाना परिसर में बने पुलिसकर्मियों के रहने के निवास में जलभराव की समस्या को भी उठाया गया जिसके लिए सीएमओ सुरेश यादव द्वारा आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई l शांति समिति की बैठक मे गोपाल जोशी माजिद भाई, कमलेश जायसवाल,आरिफ बैग,धीरज संघवी, फारुख मेव,गोपाल सोनी,सतीश मांदलिया,गोरा पठान ,जावेद हुसैन,पंकज निडर,संजय चौहान,भागवत शर्मा,कमल प्रजापति,कैलाश विश्वकर्मा आदि पत्रकार उपस्थित थे