Menu

आरबीआई द्वारा मंदसौर में वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता का आयोजन

1 year ago 0 3

मंदसौर@यशस्वी दुनियाभारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उत्कृष्ट स्कूल मंदसौर में वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया । इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजय कुमार मोदी, आरबीआई सहायक महाप्रबंधक श्री जसविंदर सिंह ओजला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुदीप दास, उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य श्री अशोक कुमार रत्‍नावत, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्‍ठ प्रबंधक श्री मनीष देव, सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक श्री पुष्‍पेन्‍द्र सिंह की उपस्थिति थे ।जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री संजय कुमार मोदी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में प्रत्येक ब्लाक स्तर पर आयोजन किया जा रहा है । मंदसौर जिले में मन्दसौर, भानपुरा, गरोठ, सीतामऊ तथा मल्हारगढ़ ब्लॉक में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । जिसमें प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 15 स्कूलों के दो-दो बच्चों की टीम शामिल हुई। जिसमें कक्षा आठवीं से दसवीं के बच्चों द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रश्न हल किए गए । प्रत्येक ब्लॉक से विजेता 2 टीम प्रथम एवं द्वितीय जिला स्तर पर 4 जुलाई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 2 टीम राज्य स्तर परीक्षा में सम्मिलित होंगे ।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *