Menu

नेपाल में बैन की गई हिंदी फिल्में…आदि पुरुष के डायलॉग्स बदले जाएंगे

1 year ago 0 3

अपनी डायलॉग्स से विवादित हुई फिल्म आदि पुरुष का विरोध बढ़ता ही जा रहा है लोगों को इसके कई डायलॉग पर आपत्ति है l

फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट जारी कर इस फिल्म के डायलॉग बदलने की बात कही है l दर्शकों को जिन डायलॉग्स पर आपत्ति है

कपड़ा तेरे बाप का! तेल तेरे बाप का! जलेगी भी तेरे बाप की। (हनुमानजी ने रावण के बेटे इंद्रजीत से कहा)

तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने चला आया। (इंद्रजीत ने हनुमानजी से कहा )

जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उनकी लंका लगा देंगे। (हनुमानजी ने रावण की सभा में कहा)

आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं। (विभीषण ने रावण से कहा)

मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है। (लक्ष्मण के ऊपर वार करने के बाद इंद्रजीत ने कहा।)

हालांकि इस फिल्म ने विश्वव्यापी 140 करोड़ का कलेक्शन किया है परंतु विरोध भी इसका बरकरार है घरेलू दर्शकों की माने लगभग 80 से 90 करोड़ की कमाई की हैं l

अपडेट

काठमांडू महानगरपालिका ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर विवाद के कारण काठमांडू में हिंदी फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। इस विवाद का कारण इस फिल्म में प्रदर्शित कुछ विवादित डायलॉग हैं। इसके बाद मेकर्स ने विरोध को देखते हुए फिल्म के डायलॉगों को बदलने का फैसला किया है। फिल्म की कमाई में इस विवाद के कारण 40% की गिरावट देखी गई है।काठमांडू महानगरपालिका के मेयर ने रविवार को एक ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि सभी फिल्म थिएटर्स को सोमवार से किसी भी हिंदी फिल्म की रिलीज नहीं करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही महानगरपालिका ने सभी थिएटर्स को इससे संबंधित लेटर भेजा है।

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *